Jamui, गरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध देसी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों शराब तस्कर मोटरसाइकिल से दो अलग-अलग गैलन में भरकर गिरिडीह से देसी शराब की खेप लेकर आ रहे थे। गरही पुलिस ने बरमसिया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान केतारीबांक निवासी राजकुमार एवं अजय कुमार यादव के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए गरही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी, कि झारखंड के गिरिडीह से शराब तस्करों द्वारा देसी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। गुप्त सूचना के बाद बरमसिया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लास्टिक गेलन से लदे दो बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख कर दोनों बाइक चालक तेजी से बाइक भगाने लगा। जिसके बाद पुलिस जवानों के सहयोग से दोनों बाइक सवार को पकड़ लिया गया। दोनों के बाइक पर दो अलग – अलग प्लास्टिक गेलन से 200 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। दोनों शराब तस्करों को मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
Jamui Today News Desk
फोटो पर क्लिक कर देखिए ,आदिवासी बच्चों का जंगल बचाने का अनोखा तरीका