Jamui – शनिवार की संध्या मलयपुर थाने की पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सोनपे गांव निवासी मिथुन रजक पिता घमंडी रजक तथा बलाडीह निवासी विशाल कुमार पासवान पिता रामु पासवान के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के गर्भू बाबा रेलवे क्रॉसिंग गेट के रास्ते से दो शराब तस्कर देसी शराब लेकर गुजरने बाला है। सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए दल बल के साथ शराब कारोवारी गिरफ्तार करने पहुंचे। वहीं पुलिस जब युक्त स्थान पर पहुंचे तो दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया। वहीं पुलिस को देख कर दोनों भागने लगा तभी जवानों ने उसे खदेड कर पकड़ा और हिरासत में लेकर का तलाशी ली गई तो दो प्लास्टिक के बोरी से 40 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना ले आया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट