Jamui : टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर इलाके में सोमवार देर शाम करीब 8:30 बजे दो ट्रकों की टक्कर में अजय ठाकुर (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अजय ठाकुर, पिता महेश ठाकुर, शादीशुदा था और एक कपड़े की दुकान में काम करता था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों ट्रकों में तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी देते जमुई एसपी
मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया। मौके पर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन और पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। जबकि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने जलते ट्रकों पर कड़ी मस्ककत के बाद काबू पाया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक खैरा की ओर से आ रहे थे और ओवरटेक करने के दौरान भिड़ंत हो गई। इसी बीच सड़क पार कर रहे अजय ठाकुर चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि हादसे के बाद भीड़ ने ट्रकों में आग लगाने के साथ पथराव भी किया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस इलाके में कैंप कर रही है।
Jamui Today News Desk
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.