बरहट -जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार सोमवार की देर रात खनन विभाग के पदाधिकारी ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना वाईपास से ओवरलोड बालू लदे एक हाईवा तथा दो ट्रक को जप्त किया है। जिसे की पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में रखा गया है। बताया जाता है कि जिलाधिकारी को लगातार सूचना मिल रहा था कि कटौना बाईपास के रास्ते से धड़ल्ले से ओवरलोड बालू की परिचालन की जा रही है।
सूचना मिलने के पश्चात जिलाधिकारी ने खनन विभाग के पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद खनन विभाग के अधिकारीयों ने कटौना वाईपास में सदन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान 18 चक्का हाइवा संख्या बीआर 52 जे 6065 तथा ट्रक संख्या बीआर 27 जे 9611एवं डब्लू वी 41 के 2797 मानक के विपरीत बालू लोड पाया गया। जिसके बाद सभी को जप्त कर मलयपुर पुलिस को सुपुत्र कर दी गई।
इस कार्रवाई के बाद से अवैध बालू कारोबार में सम्मिलित लोगों में हड़कंप की माहौल है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की अवैध उत्खनन के तहत मामला दर्ज कर विभागीय निर्देश अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट