जमुई, जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने चाचा भतीजे और भांजे का अपहरण कर लिया है। अपराधियों द्वारा तीनों को सकुशल छोड़े जाने की एवज में 10 लाख की फिरौती की मांग किया है। बताया जाता है कि कर्रा गांव निवासी सतन देव साह पिता सुखदेव साह आपने भतीजा सुजीत कुमार पिता शिवनंदन साह और भांजा विकास कुमार उर्फ विक्की पिता रामकुमार साह के साथ बीती देर शाम लुडुंबा चौक स्थित अपनी किराने की दुकान को बंद कर अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने दुकान से घर लौट के दौरान एक सुनसान जगह पर तीनों का एक बाइक समेत अपहरण कर लिया।
सूत्रों से पता चला है कि अपहरणकर्ता द्वारा विकास कुमार के मोबाइल से फोन कर परिजनों से तीनों को सकुशल छोड़े जाने की एवज में 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। तीनों की एक साथ अपहरण की खबर से परिवार के लोग सदमे में हैं। हालाकि परिजन फिरौती मांगने की बात से इनकार कर रहे हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर तीनों अपहृत युवक की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। परिजनों द्वारा एसपी से मिलकर घटना की जानकारी देते हुए तीनों अपहृत की जल्द बरामदगी की मांग की है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट