जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में एक चाचा ने अपने ही दो सगे भतीजा को गोली मार कर घायल कर दिया है। एक कट्ठा जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। दोनों घायल युवक की पहचान टाल सहरसा निवासी स्वर्गीय राजेश्वर महतो के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है । दोनों घायल युवकों को जमुई सदर अस्पताल में इलाज के लिया लाया गया। राहुल की हालत गंभीर होने की वजह से सदर अस्पताल के डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए राहुल को पटना रेफर कर दिया है।

घटना के बारे में घायल राहुल कुमार ने बताया कि एक कट्ठा जमीन के लेकर चाचा राजेंद्र महतो से पहले से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बैठक कर जमीन का बटवारा कर दिया गया था। आज सुबह मेरे चाचा राजेंद्र महतो अपने बेटे के साथ आया और जमीन को लेकर हंगामा करने लगे, जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो चाचा ने गोली चला दिया। जिसमें मै और मेरा भाई घायल हो गए।
वही घटना के बाद राजेंद्र महतो मौके से फरार हो गया है।इधर घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Jamui Today News Desk