Jamui: खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में बालू उठाव के विरोध में ग्रामीणों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के चांचो एवं बल्लोपुर बालू घाट पर संवेदक के द्वारा बालू उठाव किया जा रहा था। उसी दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा घाट पर बालू उठाव के कार्य को बंद करा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक को केवल चांचो घाट में ही बालू उठाव करने का लाइसेंस दिया गया है। लेकिन संवेदक द्वारा बल्लोपुर के निजी जमीनों में भी उठाव का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर बालू उठाव किया जा रहा था वहां एक बगीचा लगा हुआ है और संवेदक द्वारा उस बगीचे को काटकर बालू उठाव किया जा रहा था। जब हमने इसका विरोध किया तब उनके द्वारा जोर-जबरदस्ती की गई।
वहीं घाट के संवेदक का कहना है की विभाग के द्वारा हमें जो क्षेत्र आवंटित किया गया है हम उस क्षेत्र के अंदर ही बालू का उठाव कर रहे थे। लेकिन ग्रामीण बेवजह आकर विरोध जताने लगे। उनके द्वारा जेसीबी चालक तथा वहां उपस्थित कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा खैरा थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। हालांकि इसमें किसी भी पुलिस पदाधिकारी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, पर एक दो पुलिस पदाधिकारियों को हल्की चोटें जरूर आई है। बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मौके पर खैरा थाना के अलावा जमुई सदर थाना, सोनो थाना तथा गढ़ी थाना से भी पुलिस टीम बुलाई गई है। घटनास्थल पर खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, जमुई सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, गरही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार, सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच चुके थे। तथा सभी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
Jamui Today News Desk