Jamui– वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर पटना जंक्शन से रवाना किया। इसके साथ ही अब 26 सितंबर से पटना जंक्शन से हावड़ा जंक्शन के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। अधिकारियों ने इसकी रफ्तार 160/ किलोमीटर प्रति घंटा बताया। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 8 बजे सुबह खुलेगी और 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी । उसी तरह अप में हावड़ा से यह ट्रेन 15:50 बजे शाम खुलेगी और रात 22:40 बजे पटना पहुंच जाएगी। इस तरह मात्र साढ़े छह घंटे में यह ट्रेन पटना से हावड़ा की दूरी तय करेगी। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश के सभी हिस्सों में सेमी स्पीड ट्रेन दौड़ेगी ।
जमुई रेलवे स्टेशन अधिकारी सहित नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे किया रवाना
शुभारंभ के मौके पर रेलवे द्वारा जमुई स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेलवे के दर्जनों अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए थे। आगंतुकों एवं उक्त ट्रेन के स्वागत के लिए गाने बजाने का कार्यक्रम था। जैसे ही 03:40 बजे वंदे भारत जमुई स्टेशन पर रुकी लोगों ने भारत माता कि जय के नारे लगाए। तकरीबन 10 मिनट के बाद मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के भाजपा एमएलसी जीवन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष जीवन सिंह,बरहट प्रमुख रुवेन सिंह, लोजपा नेता चंदन सिंह,, भाजपा नेता वृजनंदन सिंह,विनय पांडेय सहित उपस्थित गणमान्यों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया
कार्यक्रम में सांसद ,विधायक नहीं थे उपस्थित
जमुई स्टेशन पर उक्त कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय सांसद चिराग पासवान तथा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। बताया जाता कि जमुई स्टेशन पर स्थायी ठहराव नहीं मिलने से स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
प्लेटफार्म पर बने पंडाल से लोगों को हुई परेशानी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर प्लेटफार्म संख्या के स्थित पैनल केबिन के सामने एक बड़ा पंडाल बनाया गया। पंडाल में एलईडी बोर्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाया गया था। जिससे की प्लेटफार्म की चौड़ाई कम हो गई। कार्यक्रम के दौरान ही प्लेटफार्म पर कई पैसेंजर ट्रेन आकर लगी। जिससे अधिक भीड़ हो जाने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई । लेकिन मंच पर उपस्थित अधिकारी सहित नेताओं की इस और ध्यान नहीं गया और वह अनजान बन रहे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट