Jamui– जिले के लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। अब पटना व हावड़ा जाने के लिए एक और नई ट्रेन वंदे भारत इस रुट पर 24 सितंबर से दौड़ती दिखाई देगी। जिसका ठहराव जमुई स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है। ट्रेन के ठहराव को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हलांकि ट्रेन के ठहराव की समय सारणी अभी नहीं मिली है। ट्रेन ठहराव को लेकर जमुई स्टेशन पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर दानापूर पूर्व मध्य रेलवे के सीटीएम सुशील कुमार ने बुधवार को जमुई स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जमुई रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म का घूम-घूम कर जायजा लिया। पश्चात मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिए गए। जमुई स्टेशन पर बंदे भारत के ठहराव की सूचना के बाद जमुईवासियो में खुशी की लहर है। निरीक्षण के दौरान सीनियर सुरक्षा व्यवस्था में आरपीएफ इंस्पेक्टर झाझा निधि दिक्षित दल बल के साथ मुस्तैद थे।
भव्य तरीके से दिखाया जाएगा हरी झंडी
रेलवे बोर्ड से ट्रेन ठहराव की अधिसूचना मिलते ही रेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है। 24 सितंबर को जमुई स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर प्लेटफार्म संख्या दो स्थित रेलवे तालाब के पास एक पंडाल बनाया जाएगा। पंडाल में एलइडी बोर्ड लगाया जाएगा। जिसको लेकर उन्होंने आईयोडब्लू झाझा ओम प्रकाश कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारी सहित जिले के पदाधिकारी एवं गणमान्य शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही रेल अधिकारियों के द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी और किराया के बारे में अभी जानकारी नहीं दिया गया है।
निरीक्षण के वक्त ही रेल कर्मियों की लापरवाही आई सामने
कार्यक्रम को लेकर सीटीएम अपने आला अधिकारीयों के साथ जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक पैसेंजर ट्रेन आकर के लगी। ट्रेन लगते ही यात्री विपरीत दिशा से ट्रेन पर चढ़ गया। वहीं कई यात्री तो विपरीत दिशा में ट्रेन से उतरकर रेल पटरी पर भी कर गए। हालांकि पदाधिकारी का इस और ध्यान नहीं गया और वह निरीक्षण कर आगे की ओर विशेष यान से रवाना हो गए ।गनीमत रही की वक्त में लाइन में कोई ट्रेन नहीं थी, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में दानापूर पूर्व मध्य रेलवे के सीटीएम सुशील कुमार ने बताया की 24 सितंबर से पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जिसे लेकर जमुई स्टेशन का निरीक्षण किया गया। हालांकि जमुई में बंदे भारत ट्रेन की ठहराव के बारे में उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को पूरी जानकारी दे दी जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट