बरहट -प्रखंड अंतर्गत संचालित राजकीय बुनियादी विद्यालय नूमर के किचन रूम मे विषैला सांप निकला।कीचन रुम में सांप निकलने की सूचना से विद्यालय के बच्चों में अफरातफरी मच गई। संयोग अच्छा था कि सांप ने किसी को नुक़सान नहीं पहुंचाया अन्यथा किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। बताया जाता है कि किचन रूम में कचरे का अम्बार पड़ा था। जिस कारण सांप ने वहां ठिकाना बना लिया था। विद्यालय की रसोईया हेमा देवी ने कहा की बहुत दिनों से हम विद्यालय के प्रभारी को कीचन शेड की सफाई कराने कह रहे थे किंतु उन्होंने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। विद्यालय की रसोईया आशा देवी व पिन्की देवी जब आग बुझाने गई तो देखा चुल्हे के पास बैठा हुआ है। विद्यालय के बच्चे अमर कुमार, अशीश कुणाल, शिवानी, अंजनी ने भी बताई कि विद्यालय की गंदगी देख डर लगता है।इस संबंध में सीईओ आनंदी हरिजन ने कहा कि किचन शेड में गंदगी था। विद्यालय प्रभारी को साफ सफाई के लिए कहा गया है। अगले एक दो दिन में अगर सफाई नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट