बरहट, अवैध बालू परिवहन की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर जप्त ट्रैक्टर को छुड़ा भगा ले जाने की मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जानकारी गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बरहट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के ही सुखलेवा गांव निवासी राजू यादव,सनोज यादव,मनोज यादव,रूपेश यादव,मिथुन यादव,मुकेश रजक एवं ललन रजक के रुप में गई है।
बताते चलें कि मंगलवार की थाना क्षेत्र अंतर्गत के सुखलेवा नदी से अवैध बालू परिवहन की सूचना पर छापेमारी करने गई पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने पत्थरबाजी कर तीन ट्रैक्टर को छुड़ा लिया था।जिसमे की थाना के एसआई हीरालाल यादव एवं अन्य तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी।पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार,एसआई हीरालाल यादव,विनय कुमार सिंह,एएसआई विगल मुंडा,मलयपुर थाना के एएसआई नित्यानंद सिंह,लछ्मीपुर थाना के एएसआई उमेश कुमार व जवानों सुखलेवा गांव में छापेमारी कर सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बरहट थाना पुलिस ने पत्थरबाजी कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले जाने के मामले में 15 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने 24 घंटे में तत्परता दिखाकर 7 नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट