जमुई, अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस की टीम पर बालू माफियाओं द्वारा हमला करने का वीडियो वायरल हुआ है। बालू माफियाओं के हमले में गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार को कुछ लोगों ने चारों तरफ से घेर के रखा है। इस दौरान उसके साथ एक व्यक्ति धक्का मुक्की करने लग जाता है। इस दौरान एक महिला भी पीछे से डंडा लेकर हमला करने की नीयत से दौड़ती दिख रही है। 42 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह जिले में बालू माफिया बेखौफ होकर पुलिस पर भी हमला करने से कतराते नहीं है।
जमुई टुडे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
आपको बताते चलें कि बीते 12 सितंबर को बरहट व गिद्धौर थाना क्षेत्र के सीमा रेखा पर स्थित बाराजोर नदी से अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ कार्यवाई करने के लिए नदी घाट पहुंचे थे। तभी पुलिस को देखकर बालू माफियााओं ने अपने ट्रैक्टर को नदी घाट से गुगुलडीह गांव भगाकर ले आया था। वहीं पुलिस बलों ने पीछा करते हुए गाड़ी जप्त करने के लिए बालू माफिया के घर पर दविश दिया तो दर्जन भर ग्रामीण व बालू माफिया इकट्ठा हो गए और पुलिस से उलझ गए। पुलिस बलों ने ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के प्रयास किया। लेकिन किसी ने एक न सुनी और पुलिस पर हमला कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक और मालिक को भगा दिया।
इस क्रम मे गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित तीन जवान घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर और बाइक को जप्त किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गाँव निवासी मुकेश यादव पिता सहदेव यादव, सरिता देवी पति जीवलाल यादव तथा कलावती देवी पति सहदेव यादव को हिरासत में लिया था । इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
Jamui Today News Desk