वायरल वीडियो में पैसा लेते रोजगार सेवक
जमुई, पैसा नहीं था दिमाग खराब हो गया , यही पैसा सुबह दे देते ,तो मेरा दिमाग ठीक रहता है। जी हां ऐसा ही एक रोजगार सेवक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कमीशन नहीं मिलने से सामने वाला शख्स पर नाराज दिख रहा है। वही जब रोजगार सेवक को पैसे मिल जाता है तो उसका दिमाग ठीक हो जाता है।
मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत का है। जहां के रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल 12 हजार की कमीशन लेते हुए दिख रहे है। दरअसल पंचायत में मनरेगा के तहत पैन सफाई का काम हुआ था। उस काम के एवज में रोजगार सेवक सामने वाले शख्स से कमीशन के पैसे की मांग करता है। जिस पर सामने वाला शख्स रोजगार सेवक को 12 हजार तुरंत मौके पर दे देता है। उसके बाद सामने वाला शख्स पैसा देने के बाद कहता है कि मुखिया जी का टेंशन मत लीजिए, वह हम देख लेंगे। आप तंग कर रहे थे, तो हम आ गए।
वहीं पर रोजगार सेवक 12 हजार लेने के बाद कहते हुए दिख रहा है, कल से परसों तक दे दीजिएगा, परसों तक हम कुछ नहीं बोलेंगे। इसके बाद रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल इस योजना से जुड़े JE को पैसा भेजने की बात करते हुए कहते हैं, कि उसको भी पैसा भेजना होगा। अकाउंट में भेज देंगे, पैसा चला जाएगा तो शांत हो जाएगा। पदाधिकारी है, हम लोगों को तंग नहीं करेगा तो मेरा माथा ठीक रहेगा। हमको बात बोल दिया, पैसा नहीं था मेरा माथा खराब हो गया। पैन सफाई के काम के बाद रोजगार सेवक द्वारा कमीशन के रूप में पैसे लेने और जूनियर इंजीनियर तक पैसे भेजने की बात करने का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है।
जमुई डीएम राकेश कुमार ने लिया वीडियो पर संज्ञान
इस मामले में जमुई के डीएम राकेश कुमार ने कहा है कि वीडियो हमने भी देखा है, इस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे। ऐसे कर्मचारियों को तुरंत डिस्चार्ज करेंगे और उस पर कार्रवाई करेंगे। ताकि दूसरे कर्मचारी भी यह सबक ले कि ऐसे मामले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट