Jamui, शादी विवाह में हर्ष फायरिंग रोकने तथा सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हथियार का प्रदर्शन बंद करने को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी लगातार ऐसी तस्वीर सामने आती रहती हैं, जिसमें युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर सरेआम हथियार प्रदर्शित किया जाता है। एक ऐसा ही मामला जिले में फिर सामने आया है। मामला जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए अपनी वीडियो पोस्ट कर दी, जो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स हथियार लिए दिख रहा है उसका नाम सुभाष पांडेय है और वह लछुआड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सुभाष पांडेय ने देसी कट्टे के साथ रील बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आरोपी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रील को हटा लिया गया है।
गौरतलब है कि युवाओं में इन दिनों लगातार हथियार के साथ तस्वीरें पोस्ट करने का क्रेज बढ़ा है. बीते दिनों भी जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में आधा दर्जन युवकों ने हथियार के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की थी और उन सभी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इधर लछुआड़ में हथियार के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। डीएसपी (मुख्यालय) अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक हथियार लिए दिख रहा है। हम उसकी पहचान कर प्राथमिकी में जुट गए हैं। इसे लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि उसके खिलाफ पूर्व में भी कोई मामले दर्ज है या नहीं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग जिले में इस तरीके की चीजें कर रहे हैं और हथियार के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में और सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरीके की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट