जमुई जिले के कई किसानों द्वारा परंपरागत खेती को छोड़कर वैज्ञानिक तरीके से वैसे फल और सब्जियां उगा रहे हैं जिसकी कल्पना जमुई जिला में करना नामुमकिन है. जिला के खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव के रहने वाले किसान पंकज साह अपने खेतों में नया प्रयोग कर स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपने 1 एकड़ खेत में स्ट्रॉबेरी का पौधा लगाया है जिसमें भरपूर मात्रा में स्ट्रॉबेरी का फल प्राप्त हो रहा है. वह अपने खेतों में उगाए गए स्ट्रॉबेरी से रोजाना तीन से 4 हज़ार का मुनाफा कमा रहे हैं.
स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए फसल सितंबर महीने में लगाया था. इसके बाद दिसंबर से लगातार अभी तक मेरे खेतों में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन हो रहा है. पंकज साह स्टोबेरी की फसल को जमुई के स्थानीय बाजार समेत पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर तक में बेच रहे हैं.
कुमार नेहरू की रिकॉर्ड