जमुई, जिले के चकई प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित इलाका चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए निसहाय ,वृद्ध, विकलांगों और गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के 12 गांव के हजारों गरीब लोगों के बीच कैंप लगाकर कंबल का वितरण किया। चंद्र मंडी इलाके के चौफला, सलैया, बनपोखरा, भातुसैर, कर्मतांड गांव में देर शाम तक 2000 से ज्यादा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
डीएम के हाथों कंबल पाकर क्षेत्र की जनता डीएम के इस नेक कार्य की सराहना करते नहीं थक रहे थे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनके समस्याओं के निष्पादन के लिए मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने चकाई प्रखंड के वनपोखरा गांव के आदिवासी महिला सुजाता हेंब्रम के घर पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मौके पर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी सुजाता हेंब्रम और उसके परिवार से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने परिवार के लोगों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
आपको बता दें कि चकाई प्रखंड का चंद्रमंडी थाना क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। डीएम राकेश कुमार की दिलेरी ही कहें कि ऐसे घोर नक्सल प्रभावित इलाके में जाकर देर शाम तक कंबल वितरण करना, बहुत ही प्रशंसनीय है। इस दौरान मौके पर डीएम के साथ एसडीएम अभय तिवारी समेत चकाई प्रखंड के बीडीओ दुर्गा शंकर , सीओ राकेश रंजन, चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार मौजुद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट