Jamui – सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से कोई वंचित न रह जाए । जिसको लेकर बरहट प्रखंड के अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव चोरमारा में ग्राम विकास शिविर का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। बीते सोमवार को जमुई डीएम राकेश कुमार अचानक चोरमारा गांव पहुंच गए थे। गांव में मौजूद ग्रामीण से वार्तालाप कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए थे। और उन्होंने गांव के लोगों को बताया था कि आगामी शनिवार यानी 31 अगस्त को चोरमारा गांव में विकास शिविर लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एस के पांडेय ने बताया की जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार चोरमारा गांव में शनिवार को सीआरपीएफ कैंप परिसर में ग्राम विकास कार्यक्रम चलाया जाएगा। शिविर में चिकित्सा विभाग ,आईसीडीएस विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जल एवं स्वच्छता समिति विभाग तथा जीविका सहित अन्य पदाधिकारी लोग मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों को आसानी से पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकें जिसके लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे ।
शिविर में ग्राम पंचायत के लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं ग्रामीणों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग लें इसके लिए प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में अंचलाधिकारी , पंचायत राज पदाधिकारी , थानाध्यक्ष , मुखिया , पंचायत समिति, वार्ड सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट