फाइल फोटो बरहट थाना
Jamui, बरहट थाना क्षेत्र के भंदरा गांव में सोमवार की रात प्रेमी जोड़ा को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक एसआइ तथा चार पुलिस जवानों को चोटें आई है। जबकि एक पुलिस जीप का शीशा टूट गया। हालांकि घटना के बाद पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर अपहृता की बरामदगी कर ली गई है। जबकि आरोपी युवक भागने में सफल रहा।
वहीं पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में दो अन्य लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मुन्ना पासवान एवं अशोक पासवान के रूप में हुई है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति आरोपी युवक के परिजन है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दो माह पूर्व शेखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को भंदरा गांव के एक युवक शादी की नियत से बहला फुसलाकर ले भागा था। लड़की के पिता ने शेखपुरा थाना में भंदरा गांव के सिद्धार्थ कुमार पिता पप्पू पासवान के विरुद्ध लड़की के अपहरण करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सोमवार की रात शेखपुरा पुलिस बरहट थाना की पुलिस के साथ अपहृता की बरामदगी के लिए छापामारी करने पहुंची।
पुलिस जब आरोपी युवक के घर दस्तक दी तब घर की महिलाएं व पुरुष पुलिस के साथ नोंकझोंक करते हुए ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक फरार हो गया, जबकि अपहृत लड़की की बरामदगी के साथ पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में ले कर पुलिस बरहट थाना आई है। वहीं परिजन प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए लड़की का स्वेच्छा से आने की बात कह रहे हैं।
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव कहते हैं कि शेखपुरा पुलिस के साथ बरहट थाना की पुलिस आरोपी के घर पर गई थी। परिजनों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया, जिसमें पुलिस बल को हल्की चोटें आई है। इसके साथ ही पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। अपहृता की बरामदगी कर ली गई है। आगे न्यायोचित कारवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट