Jamui, बरहट प्रखंड अंतर्गत फुलवडीया गांव में ग्रामीण कार्य विभाग से बनाया गया सड़क का हाल बदहाल है। महज 9 महीने पहले बनी सड़क की हालत खस्ता हाल हो गई है । मौसम की पहली बारिश में यह सड़क कीचड़मय हो गया है। यह सड़क मौसम की पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और कीचड़ और गड्ढे में तब्दील हो गई। जबकि यह सड़क बने मात्र 9 महीने ही गुजरे हैं। 96 लाख की लागत से बने सड़क में बने गड्ढों और कीचड़ के बीच ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए धान रोपनी कर दी है।
ग्रामीण अजय सिंह, अंजनी सिंह, महेश राम, चंदेश्वर पंडित, सबुजा देवी, विनोद चंद्र वंशी, गुड्डू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जब सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो संवेदक द्वारा घटिया निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसका ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण के दौरान विरोध जताया था। लेकिन विभाग के अधिकारी मौन रहे। आज स्थिति यह हो गई है कि पहली बारिश में ही सड़क पर कहीं रोड़ी तो कहीं पत्थर और गिट्टी बाहर निकल आया है। पूरा सड़क कीचड़मय हो गया। गड्ढे और कीचड़ में तब्दील सड़क पर वाहन क्या आम आदमी का भी चलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि जब सड़क कीचड़मय हो गया और इसपर चला नहीं जा सकता है तो धान की रोपाई ही कर देते हैं। हालांकि विभाग के कार्यपालक अभियंता जांचोपरांत इसकी मरम्मति करवाने की बात कही है। अब देखना है कि ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का विभाग के अधिकारी कितने संजीदा होकर लेते हैं या संवेदक के प्रति उदार बने रहते हैं।बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
ये ख़बर भी पढ़े…
9 माह पहले बनी सड़क गड्ढे और कीचड़ में हुआ तब्दील, ग्रामीण हो रहे परेशान
https://www.jamuitoday.com/the-road-built-9-months-ago-turned-into-potholes-and-mud/