जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर नदी घाट पर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया ।इस दौरान ग्रामीणों ने बालू लोड कर रहे कई ट्रको का शीशा तोड़ दिए। ग्रामीणों ने 20 से 25 ट्रकों के शीशा को तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस टीम पर भी पथराव किए जाने की सूचना है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के किउल नदी के चांचो घाट पर प्रशासन के द्वारा बालू उठाव की स्वीकृति दी गई है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि बालू घाट के संवेदक के द्वारा बल्लोपुर गांव से भी बालू का उठाव किया जा रहा है। जिसका विरोध कई दिनों से कर रहे है। ग्रामीणों ने इस दौरान बांस का बैरियर लगाकर घाट जाने के रास्ते को बंद कर दिया था। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घाट जाने वाले रास्ते को खाली कराने के नाम पर लोगों के साथ बदसूलकी और मारपीट किया। ग्रामीणों ने इस दौरान लाठी डंडों और ईट, पत्थर से हमला कर दिया और कई ट्रकों के शीशे को तोड़ दिया। अक्रोशित ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए जमुई खैरा मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा मामले को शांत किया गया तथा उसी रास्ते से गुजर रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह के द्वारा बीच-बचाव कर लोगों को समझा बुझा दिया गया। बताया जाता है की इस झड़प में कुछ ग्रामीण घायल हो गए है। जिसे इलाज के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने उक्त घाट जाने वाले रास्ते को काट दिया था जिसके बाद संवेदक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी बल्लोपुर नदी घाट पर ग्रामीण और संवेदक के बीच का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क