जमुई, बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के शुरू होने से पहले कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैथ का प्रथम पाली का क्वेश्चन पेपर वायरल हो रहा था। बताया जा रहा था कि यह क्वेश्चन पेपर जमुई नवादा नालंदा मुंगेर में मैथ का क्वेश्चन पेपर आउट हो गया था। लेकिन जब एग्जाम खत्म होने के बाद क्वेश्चन पेपर की मिलान किया गया तो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल क्वेश्चन पेपर फर्जी पाया गया। हमारी टीम ने मैथ के F ग्रुप का वायरल क्वेश्चन पेपर और ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर का मिलान किया गया तो सबसे पहला अंतर यह दिखा कि वायरल क्वेश्चन पेपर में कुल 24 पेज थे। जब जबकि ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर में कुल पेजों की संख्या 32 पाई गई। इसके अलावा F ग्रुप के क्वेश्चन पेपर के प्रश्नों को मिलाया गया तो वह भी वायरल प्रश्नपत्र से मिल नहीं रहा था। इससे साफ जाहिर होता है कि एग्जाम से पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुराने प्रश्न पत्र को एडिट कर ओरिजिनल बताकर वायरल कर दिया गया था।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट
इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम पाली का प्रश्नपत्र हुआ व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल