जमुई, पूरे जिले में प्रचंड गर्मी से आमजन परेशान हो रहे थे। उसी भीषण गर्मी के बीच कल मौसम ने करवट बदल लिया। तेज बारिश और आंधी से भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिला। लेकिन एकाएक हुए तेज बारिश और आंधी से काफी लोग परेशान भी हुए। आंधी और बारिश के बीच ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवक तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान के बाहर रखे दुकान के साइन बोर्ड को उठाकर बारिश में सर ढक कर आगे निकल जाते हैं।
वीडियो जमुई के स्टेशन रोड का है। जिसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे स्टेशन की तरफ बारिश में भीगते हुए जा रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल चालक की नजर दुकान के बाहर गिरे साइन बोर्ड पर पड़ती है। तभी दोनों साइन बोर्ड के पास पहुंचकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठा युवक पहले तो इधर उधर देखता है। फिर दुकान के नीचे गिरे साइन बोर्ड को उठा सर ढकते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला जाता है। सुबह जब दुकान का मालिक अपने दुकान पर पहुंचता है तो दुकान के बाहर से साइन बोर्ड गायब पाता है। जिसके बाद दुकानदार साइन बोर्ड चोरी की आशंका को देखते हुए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक करता है तो उसमें दुकानदार को यह मजेदार वीडियो मिल जाता है। मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पानी से बचने का अनोखा देसी जुगाड़ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क