जमुई,महाशिवरात्री का पर्व मंगलवार को बड़े ही श्रद्धा भाव और धूमधाम के साथ पूरे सिकन्दरा प्रखंड में मनाया जा रहा है शिवरात्रि को लेकर शहर के सभी मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा को लेकर श्रद्धालुओं भी पूरी तैयारी के साथ मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे है.शिवरात्रि पूजा को लेकर जहां श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ पूजा को लेकर मंगलवार की देर रात तक श्रद्धालु अपनी पूजा तैयारी में भी जुटे रहे. शहर के सभी शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर रही. शिव मंदिरों में रंग रोगन और उन्हें आकर्षक दूल्हन के रूप से सजाया संवारा गया है.खास कर सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया के धनेश्वर नाथ मंदिर को काफी खूबसूरती से सजाया धजया जा रहा है.
बता दे कि यहाँ महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले नाथ का भव्य बारात निकाला जाता है. जिसमे भूत पिशाच घोड़े हाथी की बड़ी टोली रहता है. श्रद्धालु सुबह 4:00 बजे से ही मंदिर परिसर के समीप तीन ओर बने शिवगंगा में स्नान कर बाबा भोलेनाथ के समक्ष जलाभिषेक किया. मंदिर प्रांगण में कई देवी-देवता मंदिर में विराजमान है. सभी मंदिरों में बारी-बारी से विधि विधान के श्रद्धालुओं ने पूजा की.धनेश्वर नाथ मंदिर के अलावे प्रखंड के कई मंदिरों से भगवान शिव की बारात निकाली जायेगी. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी जिसके बाद जहां भगवान शिव और मां पार्वती की शादी भी रचायी जायेगी.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट