लखीसराय, जिले के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मी को नगर परिषद के पदाधिकारी के द्वारा बगैर सूचना के निकाले जाने को लेकर सफाई कर्मियों ने जिला मुख्यालय परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया है। जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 26 वार्ड में 157 सफाई कर्मी कार्यरत थे। जिसमें 01 फ़रवारी को 33 सफाई कर्मी को सफाई एजेंसी ने बिना सूचना के काम से निकला दिया गया। सफाई कर्मी राजा मलिक ने बतया की सूर्यगढ़ा नगर परिषद में हम सभी लोग लगातार सफाई कर्मी के रूप में दो वर्ष से कार्य करते आ रहे है। इधर चार पाँच माह से नगर परिषद द्वारा सफाई कार्य को ठिकेदारी द्वारा करवाया जा रहा है। परन्तु लेवर एक्ट का कोई भी मानने को तैयार नही है। अभी वर्तमान में कुल 156 मजदुर कार्यरत है पूर्व में भी 207 मजदुर का फर्जी राशि निकाला गया है, जो जाँच का विषय है। लगातार लेवर घोटाला जारी है।
आज दिनांक 31 जनवरी को विना कारण बताये 33 मजदुरो को मनमानी ढंग से हटा दिया गया जो गैर कानुनी है। हमसभी मजदुर कारण पुछे तो सुपरवाइजर सह संचालक शशि कान्त सिंह एवं राहुल सिंह द्वारा गाली-गलोज करने लगा। इतने में राहुल सिंह ने धक्का मारकर भगा दिया। पूर्व में भी इस तरह का घटना कर चुका है। हमलोग लगातारा तीन वर्ष से अस्थाई रूप से सूर्यगढ़ा में अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है। हम सभी महादलित परिवार के लोग है। हमलोग गरीव एवं भूमिहीन है। किसी प्रकार का कोई रोजगार नही है। हमलोग सफाई कर अपने परिवार को रखकर भरण पोषण करते आ रहे है। हमलोगो को कोई दुसरा कार्य नही है। लेवर अधिनीयम का कोई भी मानक पुरा नही किया जाता है। हमलोगो के नाम से निर्गत पहचान पत्र को दवाब बना कर बापस मांगा जा रहा है। हमको शक है की मेरा पहचान पत्र का दुरूपयोग किया जा सकता है। हमलोगों को हटाने का मुख्य कारण है कि नए लोगो को पैसा लेकर अपने परिवार रिस्तेदार को बहाल कर फर्जी राशि का निकासी करना चाहते है। हमसभी सफाई कर्मी को पुनःकाम पर बापस करवाने का कृपा करेगें। ताकि अपना परिवार का भरण पोषण कर सके।
लखीसराय से कुमार सानू की रिपोर्ट