बरहट – बरहट प्रखंड अंतर्गत में इन दोनों स्मार्ट मीटर लगाने की कार्य जोर -शोर से चल रहा है। बीते दिन गुरुवार को विद्युत कनिय अभियंता अनीश कुमार के नेतृत्व में पांडो बहिरा मुस्लिम टोला में स्मार्ट मीटर लगाने गए विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा। जिस कारण बिधुत कर्मियों को मीटर लगाए बिना ही बेरंग लौटना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार बरहट सेक्शन अंतर्गत के पांडो बहिरा मुस्लिम टोला में बिजली विभाग के कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे। गांव वालों को जैसे यह वात पता चला कि बिजली विभाग के लोग गांव में स्मार्ट मीटर लगाने आए हैं, तैसे ही दर्जनों गांव के लोग विद्युत कर्मियों के पास आ धमके और गांव में मीटर लगाने से साफ मना कर दिया।
वहीं विद्युत कर्मियों ने ग्रामीणों को खूब समझाया -बुझाया इसके बावजूद भी नहीं माने और अंत में कई ग्रामीण विद्युत कर्मियों पर आक्रोशित होकर गांव से भगा दिया। एक विद्युत कर्मी ने बताया कि ग्रामीणों का कहना था कि अगर गांव में तुम लोग मीटर लगाने आएगा तो खैर नहीं है। इस घटना के बाद विद्युत कर्मियों ने पूरे गांव की बिजली काट दी।जिससे की पूरी रात गांव में अंधेरा छाई रही। इस संबंध में विद्युत किनिय अभियंता अनीश कुमार ने बताया कि विद्युत कर्मियों के साथ ग्रामीणों के द्वारा की दुर्व्यवहार किया था। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। ग्रामीणों समझा बुझाकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट