जमुई,आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा खैरा के हाईस्कूल मैदान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर शंभू शरण ने मंच से श्रेयसी सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खैरा प्रखंड के 22 पंचायत के 13 पंचायत आपके ही विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसलिए खैरा प्रखंड भी आपके विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने बड़े ही शालीनता से मंच से ही लोगों को संबोधित करते हुए करारा जवाब देते हुए कहा कि दो और तेरह में हम रहने वाले नहीं हैं, हम बिहार की बेटी हैं हम वादा करते हैं कि हम जब तक रहेंगे अपने बिहार और भारत को अपने साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। हमें बताया जा रहा है कि खैरा प्रखंड के 13 पंचायत आपके पास हैं। दो और 13 पंचायत क्या, बल्कि पूरा बिहार और भारत हमारा है। हम राजनीति में तो 2 साल से आए हैं लेकिन अपने पिता और माता के साथ लंबे समय से एक राजनीतिक व्यवस्था से जुड़े हुए हैं ,साथ ही साथ जब हम भारत के लिए निशानेबाजी करते थे तो उससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर हम बिहार के लिए निशानेबाजी करते थे।
कार्यक्रम के दौरान श्रेयसी सिंह ने कह दिया बिहारियों को गौरवान्वित करने वाली बात
कार्यक्रम के दौरान श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने के बाद का अपना एक वाक्य बताया है। जिसके बारे में उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीडिया के कुछ लोग हमारे पास आए और अंग्रेजी में पूछा कि आप भारत से आती हैं। और भारत में कहां से आती हैं। एक सेकंड तक सोचने के बाद हमने सीना चौड़ा कर बड़े ही गर्व से कहा कि हम बिहार से आते हैं। अगले दिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बनी की ‘ बिहार गर्ल्स विंस गोल्ड मेडल इन ऑस्ट्रेलिया’ । अंतरराष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल जीतना बिहार और भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण था।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट
रेहानी फ़िज़िक्स ऐप्लिकेशन , अब ऑनलाइन फिजिक्स पढ़ना हुआ आसान, डाउनलोड कीजिए अपना प्यारा सा ऐप्लिकेशन Rehaani Physics
👇👇👇👇