जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर और अपने 6 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दिया है। हत्यारा पति पत्नी और बेटे की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात चोरों पर आरोप लग रहा था। जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव में आरोपी पति महेश दास पिता सेवक दास ने बीती रात करीब 1 से 2:00 बजे के बीच अपनी पत्नी सुनीता कुमारी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया। उसी दौरान उसका 6 वर्षीय बेटा रितिक कुमार नींद से जग गया।
पकड़े जाने के डर से महेश दास ने अपने बेटे की भी गला दबाकर हत्या कर दिया। उसके बाद आरोपी पति महेश दास ने गांव में पुलिस को गुमराह करने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया कि मेरी पत्नी और बेटे की अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर हत्या कर दिया है। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। वही जानकारी होने के बाद मृतक आरती देवी की मां मुन्ना देवी पति इंदो मेहरा ग्राम बिचगढ़ा पंचायत फरियेताडीह थाना बिचकोड़वा भी अपनी बेटी की घर पहुंच गई। इसके बाद मुन्नी देवी ने पुलिस में लिखित आवेदन देकर आरती देवी की पति महेश दास , सास आलती देवी, ससुर सेवक दास, चचेरी ननद मुन्नी देवी और चचेरा नंदोसी केवल दास के ऊपर अपनी बेटी और नाती की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया।
इसके बाद पुलिस ने पति महेश दास , सास आलती देवी, ससुर सेवक दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी पति महेश दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। घटना के कुछ ही घंटे बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महेश दास अपनी पत्नी से घर के छत की ढलाई के लिए अपने मां-बाप से 50 हजार रुपया मांग कर लाने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन सुनीता देवी लगातार मां-बाप से पैसे मांगने से इनकार कर रही थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर महेश दास ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर अपने पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
Jamui Today News Desk