जमुई में वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका ने शादी की और उसके अगले ही दिन वेलेंटाइन डे पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसकी लाश कुएं में फेंक दी। मामला जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव में घटी है।
जानकारी अनुसार बुधवार सुबह गांव स्थित कुएं से प्रेमिका का शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान मौरा गांव निवासी मंजूर आलम अंसारी की 32 वर्षीय पुत्री सलमा खातून के रूप में की गई है। मृतका सलमा खातून का प्रेम प्रसंग गांव के ही मो. वकील अंसारी के पुत्र मो. सनाउल अंसारी के साथ दो महीने से चल रहा था। करीब दो महीने चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने वैलेंटाइन डे से ठीक 1 दिन पहले कोर्ट में शादी करने का फैसला किया और जमुई में जाकर कोर्ट मैरिज कर लिया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा मोहम्मद मुस्ताक अंसारी ने बताया कि सलमा खातून के पिता मंजूर आलम अंसारी ने गिद्धौर थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।मृतका के चाचा ने बताया कि गांव के एक लड़के से उसकी भतीजी का प्रेम प्रसंग सनाउल नाम के लड़के के साथ चल रहा था और एक लाख रुपए देने के बाद सनाउल ने उससे शादी की थी। शादी करने के बाद मैरिज सर्टिफिकेट की एक प्रति सनाउल ने अपने पास रखी थी, जबकि उसकी दूसरी प्रति मेरी बेटी को दी जानी थी पर उसने नहीं दी।इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा भी हुआ था।मंगलवार शाम 7:00 बजे तक मेरी बेटी से फोन पर बातचीत हुई थी।जिसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद आने लगा।काफी देर प्रयास करने के बाद भी जब बेटी से बात नहीं हो पाई।तब उसके घर पहुंचे,जहा कोई नही था।संदेह होने के बाद जब खोजबीन शुरू कर दिया ।तब घर के पीछे के कुएं के पास युवती की लाश बरामद हुईं।
घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क