जमुई – मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाली महिला ने गांव के ही एक युवक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगा कर थाना में आवेदन दी है। अपने आवेदन में पीड़ित महिला ने बताई की बीते दिन शनिवार की सुबह शौच करने के लिए अपने घर से बाहर गए थे। तभी बगल के रहने वाला एक युवक जबरदस्ती घर में घुस गया और बोला कि तुम हल्ला करोगी तो जान से मार देंगे। इतना कहते ही घर का दरवाजा पर अंदर से ताला लगा दिया । इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान कई बार उसके चुंगुल से भागने की प्रयास किया , लेकिन युवक गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करता था।
महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में आगे बताया कि , किसी तरह संध्या 6:00 बजे हम शौच करने की बहाना बनाकर घर से बाहर निकले और हो हल्ला किये। तभी हो हल्ला होते देखा गांव वाले इकट्ठा हुए और युवक को पकड़ लिया। इसी बीच युवक के घर वाले भी आ गए और और युवक को मौके से भगा दिया।
बताया जाता है कि पीड़ित महिला का पति बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का काम करता है। महिला को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।सूत्रों की माने तो इस घटना की पूर्वी दोनों के बीच विवाद हुआ था।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा लिखित आवेदन दी गई है । प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट