सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ थाना क्षेत्र के लछुआड़ गांव निवासी संतोष साव की पत्नी संगीत देवी देवी 35 वर्ष की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. रविवार सुबह की यह घटना है. इसकी सूचना मिलने पर लछुआड़ थाना अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल किया. साथ ही मृतका के पति संतोष साव को हिरासत में ले लिया है. बता दे कि खैरा प्रखंड के नॉर्डिहा गांव निवाशी समर साव की पुत्री संगीत देवी को 10 वर्ष पहले लछुआड़ गांव निवाशी पुराण साव के पुत्र संतोष साव के साथ हुआ था.
मृतका अपने पीछे 3 छोटे बच्चे जिसमे 2 लड़का 1 लड़की को छोड़ गया है।इस घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके के लोग लछुआड़ पहुंच कर बड़ी देर तक हंगामा किया. मृतका के मायके के चाची एवं भाभी का कहना था कि इसको ससुराल के लोग चूहा का दावा खिला कर मार दिया है और घर वाले मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. हालांकि मामले को दबाने में लड़के के घर वाले सफल भी रहे. लोगो का कहना है कि पैसे की लालच दे कर लड़की के परिवार को मामले को दबाने के लिए राजी कर लिए है.
पुलिस मामले की जांच करने पहुँची पर किसी ने मुँह नही खोला इस संबंध में मृतका की भाभी एवं चाची का कहना है के मृतका संगीत देवी शादी के अपने मायके गई थी. जिसके बाद उसका पति बार बार कॉल कर के वापस अपने घर लछुआड़ आने के ले कर दबाब बना रहा था. उसके कहने पर नही आने पर वो यहाँ आने में जान से मारने की धमकी दे डाली. साथ ही पति के द्वारा पत्नी के साथ हमेशा मारपीट भी करने के बात कही.
वही मृतका की भाभी ने कहा कि इस घटना के बारे में मृतका की नंनद ने फोन पर जानकारी दिया जिसमें कहा कि आपकी नंनद चूहा की दवा खा लिया है. हालांकि इस पूरे मामले में लड़का पक्ष के लोगो ने मामले को दबा दिया है और लड़की पक्ष के साथ सहमती कर लछुआड़ थाना में शव को पोस्टमार्टम नही करवाने तथा मृतका के पति को छोड़ने को ले कर आवेदन दिया.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट