जमुई, सोमवार की सुबह लक्ष्मीपुर- झाझा मुख्य मार्ग के लड़ूंम्बा चौक के जिलेविया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क से पलट कर कई फुट सड़क किनारे खेतों की ओर चला गया। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वही टेंपो में सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है। दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौका देख कर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।
मृतक महिला की पहचान अनीता देवी 28 वर्ष पति फुलटूस गोस्वामी के रूप में हुई है। वही इस घटना में घायल दोनों बच्चों की पहचान संगम कुमारी 8 वर्ष पिता महर्षि गोस्वामी और आर.बी.कुमार 9 वर्ष पिता फुलट्टू गोस्वामी झाझा थाना क्षेत्र के फोकसा गांव के रूप में हुए है। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई और झाझा लक्ष्मीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की गलती ट्रक ड्राईवर की है। वहीं इस घटना और सड़क जाम की सूचना लक्ष्मीपुर थाना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि महिला अपने पति और बच्चे के साथ आधार कार्ड बनाने के लिए झाझा जा रही थी।
इस घटना के बारे में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि ट्रक और टेंपो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। जो झाझा थाना क्षेत्र के फोक्सा गांव की रहने वाली है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट