जमुई, सोनो थाना क्षेत्र के सारेबाद गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई। विवाहिता के परिजनों को ससुराल वालो द्वारा बेटी का तबियत खराब होने की बात बताई गई। मृतक के मां ने आरोप लगाया कि बेटी के पति के द्वारा तीन लाख नगद और बुलेट मांगा जा रहा था। पैसा नही देने की वजह से मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई, जिसके वजह से बेटी की मौत हो गई है।मृतक महिला की पहचान खुशबू कुमारी 21वर्ष पति भगत साह के रूप में हुए है। घटना को लेकर मृतक के मां सुनीता देवी ने बताया की कल शाम 6 बजे फोन आया था की बेटी का तबियत खराब है।
फोन से बेटी से बात करने के दौरान वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। जब इसे लेकर उसके ससुराल के लोगो से बात की तो तबियत खराब होने की जानकारी दी गई। दुबारा जब फोन लगाकर बेटी की स्थिति की जानकारी ली तो 11:00 बजे रात बताया गया की डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले जा रहे है। कुछ देर के बाद वीडियो कॉल कर बताया कि खुशबू होश में नहीं है, हम लोग उसका इलाज कराने जमुई लेकर जा रहे हैं।
मृतक महिला के मां ने आगे बताया कि वीडियो कॉल पर ही देखने से पता चल गया कि मेरी बेटी की मौत हो गई है। सुबह जब जमुई अस्पताल पहुंचे तो बेटी की मौत हो गई थी। बेटी के सुसराल के अगल-बगल के लोगों ने बताया कि 10 दिन से घर में झगड़ा चल रहा था। जिसकी जानकारी बेटी के द्वारा दी गई थी।बेटी ने बताया कि ससुराल में सास,ससुर और पति के द्वारा मारपीट किया जाता है।
इस मामले में सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मृतक खुशबू के परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आवेदन देने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Jamui Today News Desk