जमुई, मलयपुर थाने की पुलिस ने एक महिला का ऑटो में छूटा पर्स को त्वरित कार्यवाई करते हुए 2 घंटे में वापस दिला दिया। पर्स में जेवरात, केस और जरूरी पेपर थे। पर्स मिलते ही, महिला खुशी से झूम उठी। पर्स पाकर महिला ने मलयपुर पुलिस को धन्यवाद दिया। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव के रहने वाली रिंकी कुमारी पति नंदकिशोर मंडल ने मलयपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर सूचना दी की उनका पर्स ऑटो में छूट गया है।
सूचना मिलते ही मलयपुर की पुलिस अलर्ट हो गई। त्वरित कार्यवाई करते हुए थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह और एसआई नित्यानंद सिंह ने टेक्निक सेल और मोबाइल लोकेशन के सहारे थाना क्षेत्र के ढाढा गांव से एक महिला के पास से मोबाइल और पर्स बरामद कर लिया। वहीं महिला ने पर्स खोल कर देखा तो ज्वेलरी, कैश और उनके जरूरी कागजात सुरक्षित थे। महिला के पर्स में पांच हजार नगद, मोबाइल और जेवरात सही पाया गया।
इस समंध में मलयपुर थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़ित महिला के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में पर्स को बरामद कर पीड़ित को सुपुर्द कर दिया गया।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट