बरहट -प्रखंड के बरहट पंचायत के तमकुलिया गांव में शनिवार सेवा पखवारा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्रेयसी सिंह, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं विधायक ने तमकुलिया गांव में मेरा देश मेरा माटी कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रहित किया। पश्चात विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं को सुन जल्द ही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
विधायक ने मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजनीतिक अपनी जगह है।हम लाख बार चुनाव हारना पसंद करेंगें, लेकिन जात-पात की राजनीतिक हम नहीं करेंगें। हम सभी एक जात है और एक समान है। भारतीय जनता पार्टी की सोच सबका साथ सबका विकास के साथ हमसभी एक साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। चुनाव के समय जात पात की राजनीतिक लोग करते हैं और हम विकास की बात करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों बच्चों के बीच विधायक ने पठन पाठन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज हर बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेनी चाहिए। एक चाय बेचने वाला जब प्रधानमंत्री बन सकता है तो हर बच्चा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक बन सकता है, जरूरत है तो बस इनको प्रोत्साहित करने की। मौके पर भाजपा महामंत्री विनय पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु सिंह,चंदन सिंह सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट