जमुई के झाझा में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान महात्मा गांधी स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान एक युवक परीक्षा केंद्र में पिछले दरवाजे से घुस गया। ड्यूटी में तैनात एसआई जैनेंद्र कुमार के द्वारा युवक को परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के लिए कहने और केंद्र के अंदर घुसने से मना करने पर युवक ने एसआई जैनेंद्र के साथ हाथापाई कर ली। हाथापाई के दौरान जैनेंद्र की वर्दी फट गई।जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। परीक्षा केंद्र के अंदर युवक और पुलिस के बीच हुई झड़प का वीडियो बुधवार का बताया जाता है।हिरासत में लिए गए युवक का नाम चंदन कुमार पांडे पिता दिलीप पांडे सोनो थानाक्षेत्र के डुमरी इलाके के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क
Video: इंटरमीडिएट एग्जाम सेंटर पर पुलिस के साथ झड़प में युवक पर वर्दी फाड़ने का आरोप
