सोनो बाजार के बरनवाल संघ की ओर से संगे दोनों भाई अंशु बरनवाल व चंदन बरनवाल झारखंड तिसरी कि निर्मम हत्या कर दी गई थी. दोनों भाइयों के परिजनों को सोनो बरनवाल समाज की ओर से एकत्रित कर 51 हजार की राशि सहायता दी गई. इस मौके पर उपस्थित होकर बरनवाल समाज के लोगों ने कहा कि मृतक दोनों भाई की कमाई पर पूरा परिवार की आश्रित था, एकमात्र कमाऊ सदस्य को उन्होंने खो दिया.
बरनवाल समाज के द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है. समाज के द्वारा मृतक दोनों भाई के हत्या के मुख्य आरोपी ढोंगी पीर बाबा प्रभाकर मंडल को जल्द से जल्द पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
बरनवाल समाज के द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि पीड़िता के आवेदन पर मुख्य आरोपी प्रभाकर मंडल को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें नहीं तो बाध्य हो कर बरनवाल समाज के लोग जिला मुख्यालय में धारना प्रदर्शन करेगी. समाज का कहना है कि प्रभाकर मंडल ने ढोंगी पीर बाबा बन कर ऐसे कितने लोगों की जान ली होगी, कितने परिवारों की घर उजड़ गया होगा, जनप्रतिनिधियों से भी बरनवाल समाज कहना चाहती है कि इस हत्याकांड की आवाज को विधानसभा व पार्लियामेंट में भी उठानी चाहिए.
इस मौके पर उपस्थित अवधेश बरनवाल, विवेक बरनवाल ,उमेश बरनवाल, संजय बरनवाल, निरंजन बरनवाल,टिंकू वर्णवाल रितेश वर्णवाल मुन्ना बरनवाल,संतोष बरनवाल सोमनाथ वर्णवाल समेत दर्जनों बरनवाल समाज के प्रबुद्ध लोग साथ में एकत्रित थे .
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट