सोनो स्थित परवाज हॉस्पिटल के संस्थापक एम एस परवाज को प्रखंड क्षेत्र के कई आदिवासी समुदाय के महिलाएं ने हॉस्पिटल पहुँच भाई बहन अटूट विश्वास रक्षाबंधन की अनोखा संबंध को मानते हुए एम एस परवाज के कलाई में रेशम की धागा बांधी. इसके लिए डा परवाज ने आदिवासी महिलाओं को बधाई के साथ ही उपहार भी दिया. डॉक्टर परवाज क्षेत्र की जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं. लोग उन्हें अपना हितेषी के साथ ही परिवार का सदस्य मानते हैं.
बताते चलें टपकीडूमर जोराजो, सबेजोर, मरियम पहाड़ी, अंगना पत्थर,सहित प्रखंड क्षेत्र विभिन्न गांव के संथाल महिलाओं ने भाई बहन की एक अनोखा रिश्ता कायम किया. वही डा परवाज ने सभी आदिवासी समुदाय के महिलाएं को सगे भाई की तरह वचन देते हुए हमेशा सुख दुख मे साथ देने का वादा किया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
एम एस हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ परवाज को कलाई में आदिवासी महिलाएं बांधी राखी
