जमुई सिकंदरा के विधायक सुधीर कुमार चौधरी जी के माता जी का
बिगत दिनो पहले हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया था. दिनांक 4 को बहुत गमगिनता पूर्वक श्राद्ध कार्य हुआ सम्पन्न हुआ. इस दुख के समय में बिहार के लगभग सभी गणमान्य नेताओं ने सियासी दलगत भावना से दूर होकर, जहाँ बिधायक को सांत्वना दी वही उनकी माता के चित्र पर श्रद्धा सहित पुष्प अर्पण भी किया. बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने भी माल्या अर्पण किया. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा जी,उद्योग मंत्री श्याम रजक जी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश जी, राज्यसभा सदस्य अखलेश सिंह, पूर्व बिधायक सुमित सिंह, पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल आदि लोगो ने पुष्प अर्पण किया श्राद्ध कार्य पटना स्थित खगोल में स्थायी निवास में हुआ.
इस खबर की सूचना विधायक प्रतिनिधि अविनाश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया.
सिकंदरा के विधायक सुधीर कुमार चौधरी के मां का श्राद्ध संपन्न
