सोनो,74 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह सोनो प्रखंड छेत्रों मे शौसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । सोनो चोक स्थित प्रसिद्ध एकमात्र नर्सिंग हॉम परवाज स्पेस्लिटि हॉस्पिटल सेंटर के प्रांगण में डाक्टर एम एस परवाज के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं लहराते हुए तिरंगे को सलामी दी गई । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख सत्येन्द्र राय की उपस्थिति में डाक्टर परवाज के द्वारा सेंकड़ों गरीब तबके के लोगों को वस्त्रादी का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर अंचला धिकारी अनील कुमार चौबे , सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार , पुर्व प्राचार्य अरुणदेव राय , लक्ष्मी नारायण मंदिर महेश्वरी के मुख्य पुजारी मुकेश पाण्डेय , समाज सेवी उमेश बरनवाल एवं रितेश बरनवाल तथा पंकज आजाद , बरनवाल संघ सोनो के सचिव विवेक बरनवाल , पैरा मटिहाना पंचायत के सरपंच मो० मकबुल अंशारी , सोनो के पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो० कलिमुददीन के अलावा दर्जनों प्रमुख लोग उपस्थित थे । इसके पुर्व अस्पताल के निदेशक डाक्टर एम एस परवाज के द्वारा आगंतुकों का स्वागत तिरंगा रिबन भेंटकर एवं बच्चियों के द्वारा तिलक लगाकर किया गया ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
सोनो, डॉक्टर एम एस परवाज ने झंडोत्तोलन कर मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, गरीब बच्चों के बीच बांटा वस्त्र
