गिद्धौर, सदियों से जमुई जिला के अंतर्गत झाझा विधानसभा को जिसे नेता की नहीं बल्कि बेटे का इंतजार था। जो हमेशा उसके सुख दुख में खड़ा रह सके और गरीबों का मसीहा बनकर सामने आए ,अब वैसा दिखता नजर आ रहा है। दरअसल बात ऐसा हैं कि आज झाझा विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत केतरु नबादा गांव में जहां कि पिछले दिनों वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी थी ।पिछले कुछ समय से उस परिवार में बचा एकमात्र बच्चा जो दर-दर भटकने को मजबूर था ।आज उस बच्चे के लिए हमदर्द बनकर लोक जनशक्ति पार्टी जमुई आईटी सेल के प्रधान उपाध्यक्ष कुँवर माधव सिंह सामने आए ।उन्होंने बच्चे के खाने पीने के लिए राशन की व्यवस्था कराई ।साथ ही साथ कुछ नगदी रुपये की भी व्यवस्था कराएं एवं उन्हें पूरा आश्वासन दिलाया गया की आगे भी किसी प्रकार की समस्या होने पर वह इनसे संपर्क करें ।साथ ही माधव सिंह ने आगे भी उनके समस्याओं के साथ खड़ा रहने की बात कही इस दौरान वहां के कुछ ग्रामीणों से भी बातचीत किये एवं जन समस्याओं से अवगत हुए ।इनके अलावे यहाँ लोजपा आईटी सेल के जिला महासचिव राहुल सिंह जी, युवा मीडिया प्रभारी रितिक रोशन जी ,जमुई प्रखंड (आईटी सेल )के अध्यक्ष भाई रजनीश कुमार यादव जी उपस्थित रहे।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर प्रखंड में बज्रपात की वजह से अनाथ हुए बच्चे की मदद को आए समाज सेवी
